-
Advertisement
हिमाचल: एक लाख देकर की शादी, मायके गई दुल्हन अब लौटने से कर रही इंकार; पढ़ें पूरा मामला
बैजनाथ। हिमाचल में एक युवक ने उसके साथ शादी के नाम पर एक लाख की धोखाधड़ी (Fraud) का आरोप लगाया हैं। युवक का आरोप है कि शादी (Marriage) के लिए बिचौलिये ने एक लाख रुपए लिए थे। लेकिन शादी के एक सप्ताह बाद ही पत्नी मायके चली गई और अब वापस नहीं आ रही है। वहीं वह पैसों की मांग कर रही है। युवक ने बिचौलिये पर एक लाख की धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस चौकी में दर्ज करवाई है।
मामला कांगड़ा जिला के उपमंडल बैजनाथ (Baijnath) के चढ़ियार से सामने आया है। 32 वर्षीय अंकुश पुत्र प्रताप सिंह ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि बिचौलियों ने शादी करवाने के लिए होशियारपुर से एक रिश्ता बताया और कहा कि लड़की का परिवार गरीब है। जिसके चलते शादी का खर्चा दुल्हे पक्ष को ही उठाना पड़ेगा। लड़के वाले मान गए और उन्होंने बिचौलिये को 50-50 हजार रुपये की दो किस्तों में एक लाख रुपये दे दिए। हालांकि जिसमें पचास हजार रुपये स्थानीय पंचायत प्रधान (Panchayat Pradhan) की मौजूदगी में दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराया मिनी ट्रक, कार-बाइक में जोरदार टक्कर; तीन घायल
9 अगस्त को मंदिर में हुई शादी
सभी तरह का लेन देन होने के बाद अंकुश की शादी नौ अगस्त, 2021 को मनजीत कौर निवासी होशियारपुर से जयसिंहपुर के पास एक मंदिर में हुई। दूल्हे के माता-पिता ने बताया कि बिचौलिये ने दूल्हे से करीब आठ साल अधिक उम्र की लड़की से करवा दी। शादी के एक सप्ताह बाद ही दुल्हन अपने मायके पंजाब जाने की जिद्द पर अड़ गई। जिसके चलते दुल्हन (Bride) को उसका पति अंकुश व ससुर प्रताप चंद 16 अगस्त, 2021 को उसके मायके पंजाब में छोड़कर घर वापस आ गए। इस दौरान उन्होंने दुल्हन को एक नया मोबाइल फोन व कुछ पैसे भी दिए।
दुल्हन वापस आने से कर रही इंकार
दुल्हन अब एक माह बाद भी वापस आने से इंकार कर रही है। साथ ही पैसे की मांग भी कर रही है। जिस पर दूल्हे ने बिचौलिये पर धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी चढियार में शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि बिचौलियों से पूछताछ करके उनके पैसे वापस दिलाए जाएंए और दुल्हन को वापस ससुराल में आने को कहा जाए। चढियार पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल अजय कुमार ने बताया पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group