-
Advertisement
ताउते तूफान में हिमाचल का युवक लापता, परिजनों ने सीएम जयराम से लगाई गुहार
धर्मशाला। कर्नाटक के मेंगलोर में आए भीषण तुफान ताउते (Tauktae Storm) में हिमाचल (Himachal) का एक युवक लापता (Missing) हो गया है। युवक मर्चेंट नेवी में था और हिमाचल के कांगड़ा जिला के धर्मशाला के साथ लगते घरोह के झिकड़ गांव का रहने वाला है। युवक के लापता होने से परिजनों सहित पूरे गांव में मातम का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार घरोह के झिकड़ गांव का 37 वर्षीय युवा पवन कटोच कर्नाटक (Karnataka) के मेंगलोर में हुए भारी तूफान में लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि पवन ने 14 मई को अंतिम बार अपने परिजनों से बात की थी। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है।
यह भी पढ़ें: Himachal के जवान की किरतपुर में संदिग्ध मौत, शरीर पर हैं चोट के निशान
पवन के लापता होने की खबर से परिजन के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के लोग परेशान हैं। अब लापता युवक के परिजनों ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) और डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति से मदद की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि पवन कटोच मर्चेंट नेवी में ड्राइवर था और बेंगलुरू में कार्यरत था। पिछले दिनों हुए भारी तूफान के बाद से वह लापता है। पवन के पिता जगरूप कटोच ने बताया कि 14 मई को अंतिम बार उनकी उससे बात हुई थी। 15 मई को सुबह 10 से 11 बजे के बीच अचानक इस तूफान के चलते पवन जिस जहाज (Ship) में था, वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और अब उनकी परिजनों को कोई सूचना नहीं मिल रही है। पवन के माता-पिता के अलावा पत्नी और दो बच्चे भी हैं। अब उनके परिजन सरकार और प्रशासन से सहायता की गुहार लगा रहे हैं। अभी तक उनके कोई खबर नहीं मिल पाई है।