-
Advertisement

Corona Upate: हिमाचल में आज 9 संक्रमित की गई जान, 1026 नए कोरोना मामले
Last Updated on January 25, 2022 by saroj patrwal
शिमला। Corona Upate: हिमाचल में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज हिमाचल डे पर प्रदेश में 9 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वहीं आज स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 1026 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। वहंी आज 3298 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 13260 पहुंच गई है। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 63 हजार 113 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 45 हजार 890 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में अब तक 3936 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। हिमाचल में आज स्वास्थ्य विभाग ने 5906 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए थे।
यह भी पढ़ें:Corona Update: आज 2 साल के बच्चे सहित 11 की मौत, 1766 नए मामले
किस जिला से कितने मामले
हिमाचल मंे आज कांगड़ा जिला में 197 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से सोलन में 158, सिरमौर में 125, मंडी में 129, हमीरपुर में 107, बिलासपुर में 87, शिमला में 90, ऊना में 54, कुल्लू में 37, चंबा में 34, किन्नौर में 7 और लाहुल स्पीति जिला में एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है।
आज 9 लोगों की गई जान
हिमाचल में आज फिर राजधानी शिमला में तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इसके अलावा बिलासपुर में दो लोगों की मौत हुई है। इसी तरह से कांगड़ा, सोलन, मंडी, हमीरपुर में एक एक कोरोना संक्रमित की जान गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group