-
Advertisement
Himachal: तीन चौकीदारों की तैनाती के बाद भी जल शक्ति विभाग की 106 पाइपें चोरी
संगड़ाह। हिमाचल के जिला सिरमौर के जलशक्ति मंडल नौहराधार के स्टोर से सवा पांच लाख से अधिक मूल्य की पाइपें चोरी (pipes Stolen) होने मामला सामने आया है। चोरी हुई 4 इंच व 6 इंच डाये की 106 पाइपें की कीमत 5 लाख 30 हजार से अधिक बताई जा रही हैं। इसको लेकर सोमवार को डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने मौके का दौरा किया। बता दें कि जल शक्ति विभाग (jal shakti Department) का नौहराधार-संगड़ाह मार्ग पर कार्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूरी पर बलायनधार में स्टोर है, जहां पाइप व सरिया आदि सरकारी संपति खुले आसमान तले रखी गई हैं। अब तक यहां विभाग अपना स्टोर भवन नहीं बना सका है। विभाग के अनुसार यहां तीन चौकीदारों (Three Chowkidar) की तैनाती भी की गई है। क्षेत्र में ट्रक में हुई चोरी की यह पहली घटना है।
यह भी पढ़ें:Budget Session: इन 5,651 शिक्षकों और गैर शिक्षकों ने #Corona में निभाई ड्यूटी
रात के समय नौहराधार, संगड़ाह व राजगढ़ में पुलिस की नियमित गश्त व सीसीटीवी के दावों पर भी चोरी की इस वारदात से सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, संबंधित पुलिस कर्मी इस मामले में जल शक्ति विभाग की लापरवाही बता रहे हैं। चार दिन बाद पुलिस भी चोरों का सुराग नहीं लगा पाई। उधर, एक्सईएन एएम रहमान ने बताया कि शुक्रवार को मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि स्टोर के लिए जमीन मिल चुकी है। जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा पाइपों की चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।