-
Advertisement
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आज निकालेगा 10वीं का रिजल्ट
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सोमवार यानी आज दसवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित करेगा। कल सुबह साढ़े 11 बजे हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुरेश कुमार सोनी प्रेसवार्ता करेंगे। प्रेसवार्ता में 10वीं की रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बता दें कि कोरोना के चलते हिमाचल में 10वीं की परीक्षा रद्द कर छात्रों प्रमोट किया गया है। प्रमोट हुए छात्रों का 11वीं कक्षा में दाखिल भी हो गया है।
यह भी पढ़ें: आ गई पोस्ट कोड 817 की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की टाइपिंग टेस्ट डेट
बता दें कि कोरोना के चलते सरकार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी। हिमाचल में 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करने के लिए हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने अंक सारणीकरण नीति मार्च-अप्रैल 2021 बनाई है। हिमाचल में 10वीं के 1,31,902 नियमित छात्र हैं। इनमें 1,16,973 नियमित और 14,929 एसओएस के छात्र हैं। इन्हीं छात्रों का रिजल्ट निकाला जाएगा। इस नीति के तहत सात मापदंडों को रखा गया है। इन मापदंडों के अंतर्गत विद्यार्थियों के 9वीं कक्षा, पहली और दूसरी टर्म, प्री-बोर्ड , हिंदी की वार्षिक परीक्षा, प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) और आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को शामिल किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group