-
Advertisement
हिमाचल: पंचायत राज विभाग में भर्ती, जल्द भरे जाएंगे 119 पद
शिमला। हिमाचल प्रदेश में हिमाचल पंचायती राज विभाग में जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। हिमाचल पंचायती विभाग में 119 पदों पर भर्ती की जाएगी। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा यह भर्ती आउट सोर्स के आधार पर की जाएगी। हिमाचल प्रदेश पंचायत राज विभाग ने विभन्न श्रेणियों में रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में खुला सरकारी नौकरी का पिटारा: आठवीं से MBA तक के लिए निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल
बता दें कि विभाग ने सलाहकार के एक, कोर फैकल्टी के एक, कोर फैक्लटी के तीन, आईटी फैक्लटी के दो, जिला समन्वयक के तीन, पंचायती राज अधिनियम और नियमों के संकाय के तीन, सांख्यिकीय सहायक के दो, कंप्यूटर ऑपरेटर के 93, मल्टी टास्क कर्मचारी से 13 पद पर आमंत्रित किए हैं। सलाहकार के लिए उम्मीदवार के पास सोशल साइंस में पीजी डिग्री या एमबीए या मास्टर ऑफ सोशल वर्क होना अनिवार्य है। सलाहकार को वेतन 39,000 रुपये रखा गया है। कोर फैक्लटी के लिए उम्मीदवार बी.टेक इन सिविल होना चाहिए। इसके लिए वेतन 29,500 रुपये रखा गया है। कोर फैकल्टी के लिए सोशल साइंस मे पीजी डिग्री या एमबीए या मास्टर ऑफ सोशल वर्क होना अनिवार्य है। इसके लिए वेतन 24,500 रुपये रखा गया है।
आईटी फैकल्टी के लिए उम्मीदवार का कंप्यूटर विज्ञान में बी.टेक होना जरूरी है। इसके लिए वेतन 24,500 रुपये रखा गया है। वहीं, पंचायती राज अधिनियम और नियमों के लिए संकाय के लिए उम्मीदवार का सोशल साइंस में पीजी डिग्री या मास्टर ऑफ सोशल वर्क या एमबीए होना जरूरी है। इसके लिए वेतन 24,500 रुपये रखा गया है। जबकि जिला समन्वयक के लिए उम्मीदवार का सोशल साइंस में पीजी डिग्री या मास्टर ऑफ सोशल वर्क या एमबीए होना अनिवार्य है। इसके लिए वेतन 22,000 रखा गया है। कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए उम्मीदवार के पास एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा और 12वीं पास होना चाहिए। इसके लिए वेतन 15,000 रुपये रखा गया है। मल्टी टास्क कर्मचारी के लिए 10वीं पास योग्यता रखी गई है। इसके लिए 12,500 रुपये वेतन रखा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page