-
Advertisement
हिमाचल कांग्रेस की अनुशासन समिति में खुल रही पोल, नेता बरत रहे अनुशासनहीनता
मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में गठित कांग्रेस (Congress) की अनुशासन समित के पास प्रदेश भर से पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं के द्वारा की गई अनुशासनहीनता के खिलाफ शिकायतें आईं हैं। जिसमें मंडी जिले के कुछ बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं। इसकी जानकारी मंगलवार को मंडी में कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव चेतराम ठाकुर ने दी।
यह भी पढ़ें: मां और बेटे ने की कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल से मुलाकात, शिमला में हलचल तेज
पार्टी से बाहर निकालने की तैयारी
चेतराम ठाकुर (Chet Ram Thakur) ने बताया कि कांग्रेस पार्टी हाईकमान के निर्देशों के बाद अनुशासन समिति ने पार्टी गाइडलाइन से बाहर काम करने वाले नेताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। चेतराम ने सख्त लहजे में कहा कि कांग्रेस पार्टी में अनुशासन बना रहे। इसका सभी को ध्यान रखना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी की गाइडलाइन से बाहर काम करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश अनुशासन समिति के पास कुल 24 शिकायतें पहुंची। जिनमें से 13 शिकायतें अकेले मंडी से हैं। जिनमें बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं। जिनके खिलाफ पार्टी गाइडलाइन के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group