-
Advertisement
हिमाचलः 132 शिक्षक हुए रेगुलर, स्कूल मुख्याध्यापकों को दिए निर्देश
हमीरपुर। हिमाचल (Himachal) प्रदेश के प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने हमीरपुर (Hamirpur) जिले के अनुबंध के आधार पर सेवाएं दे रहे 132 शिक्षकों को दो साल का सेवाकाल पूरा होने पर आरएंडपी नियमों के तहत नियमित कर दिया है। इसमें 27 शास्त्री अध्यापक (सीएंडवी), 14 ड्राइंग मास्टर, 30 शारीरिक शिक्षक, 34 जेबीटी (JBT) शिक्षक और 27 भाषा अध्यापक शामिल हैं। दो साल का सेवाकाल पूरा करने के बाद विभाग से इन्हें बड़ी सौगात मिली है। नियमित हुए शिक्षकों को अब अन्य नियमित शिक्षकों के बराबर वेतन और अन्य वित्तीय लाभ मिल सकेंगे। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय ने निदेशालय से प्राप्त आदेशों के अनुसार इन शिक्षकों को नियमित करते हुए संबंधित स्कूलों के मुख्याध्यापकों को इनके दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर आगामी रिपोर्ट भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः सरकारी स्कूलों में अब बच्चे करेंगे ब्रेकफास्ट, दूध-अंडे से होंगे स्ट्रांग
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक (Elementary Education Deputy Director) हमीरपुर संजय कुमार ठाकुर ने बताया कि दो साल का अनुबंध कार्यकाल पूरा करने वाले शिक्षकों (Teachers) को नियमित किया गया है। इन शिक्षकों की नियुक्ति संबंधित स्कूलों के मुख्याध्यापकों और उपनिदेशक कार्यालय की ओर से गठित स्क्रीनिंग कमेटी की अनुशंसा के आधार पर की गई है। इन शिक्षकों की नियुक्तियां वर्ष 2018-19 के दौरान हुई थीं। निदेशालय ने कहा कि जिन शिक्षकों के खिलाफ पुलिस (Police) और न्यायालय में मामले विचाराधीन हैं, उनकी नियमितीकरण मामलों का निपटारा होने के बाद ही होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page