-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में 1150 रह गए एक्टिव केस, आज तीन की गई जान; पढ़ें पूरी डिटेल
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज भी बीते रोज की ही तरह तीन लोगों की कोरोना (Corona) के चलते मौत हुई है। वहीं प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में हल्की वृद्धि देखी गई है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में 136 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों का आंकड़ा 174 रहा। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 04 हजार 098 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जा चुके हैं। जिनमें एक लाख 98 हजार 444 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में आज तक कोरोना ने 3486 लोगों की जिंदगी निगल ली। अगर मौजूदा समय की बात करें तो इस समय प्रदेश में 1150 कोरोना के मरीज मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में तीन ने तोड़ा दम, 93 नए पॉजिटिव; 1191 रह गए एक्टिव केस
आज किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज चंबा जिला में सबसे अधिक 34 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए है। इसी तरह से मंडी में 31, शिमला में 19, कांगड़ा में 17, हमीरपुर में 10, ऊना में 7, कुल्लू में 6, बिलासपुर में 6, सोलन में 3, किन्नौर में 2 और लाहुल स्पीति जिला में एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में मंडी से 43 कोरोना संक्रमित, चंबा से 37, कांगड़ा से 22, शिमला (Shimla) से 22, बिलासपुर से 15, हमीरपुर से 10, लाहुल स्पीति से 7, कुल्लू से 4, सोलन से 6, ऊना से 3, सिरमौर से 3 और किन्नौर से दो कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के पास गुरुवार को 13444 कोरोना के सैंपल (Corona Sample) जांच के लिए आए, जिसमें 131 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसी तरह से 12679 कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसी तहर से 634 रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 18 से 44 आयु वर्ग को अभी नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन, जाने कारण
किस जिला में कितने बचे एक्टिव केस
हिमाचल के चंबा जिला में इस समय सबसे ज्यादा 250 एक्टिव केस मौजूद हैं। इसी तरह से मंडी में 176, शिमला में 169, कांगड़ा में 164, सोलन में 121, बिलासपुर में 70, हमीरपुर में 60, कुल्लू में 52, ऊना में 47, किन्नौर में 22, सिरमौर में 11 और लाहुल स्पीति में 8 एक्टिव केस (Active Case) मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना से निपटने को चीन का खास प्लान, कर रहा नई तकनीक का इस्तेमाल
वर्तमान टीकाकरण रणनीति को 22 जुलाई तक जारी रखा जाएगा
स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि श्रेणी अ यानी 45 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग के व्यक्तियों,भारत सरकार द्वारा नामित सभी स्वास्थ्य देखभाल कार्यकताओंए सभी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, और सभी प्राथमिकता समूहों को कोविशील्ड की प्रथम व द्वितीय खुराकें प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्ययोजना को 14 जुलाई, 2021 तक कार्यान्वित किया जाना था, लेकिन अब यह निर्णय लिया गया है कि टीकाकरण की यह कार्ययोजना 22 जुलाई, 2021 तक जारी रहेगी। इसके अनुसार श्रेणी-बी के लिए 22 जुलाई, 2021 तक कोई भी टीकाकरण सत्र आयोजिन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने श्रेणी-ए के लाभाथियों से टीकाकरण की प्रथम व द्वितीय खुराक लेने का आग्रह किया ताकि उन्हें कोविड-19 से सुरक्षा मिल सके। इसके अतिरिक्त, कोविड के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित करना चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…