-
Advertisement
#BirdFlu : हरियाणा में 14 हजार मुर्गे-मुर्गियां मारे, दो पोल्ट्री फार्म के सैंपल आए थे पॉजिटिव
पंचकूला। हरियाणा (Haryana) में दो पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू (BirdFlu) की पुष्टि होने के बाद मुर्गे-मुर्गियों (Chickens) को मारा जा रहा है। अभी तक हरियाणा में करीब 13 हजार 95 मुर्गे-मुर्गियों का मारा (Culling) जा चुका है। प्रशासन की ओर से मुर्गियों को मारने (Killing) के लिए टीमें बनाई गई हैं और पोल्ट्री फार्म (Poultry farm) के एक किलोमीटर तक के एरिया को सील कर दिया गया है। पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले कर्मचारियों (Workers) को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है।
ये भी पढ़ें :- #BirdFlu पंजाब में बाहरी राज्यों से आने वाली मुर्गियों, अंडा, मीट पर सात दिन की रोक
इस कार्य के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाई गई है। आपको बता दें कि हाल ही में सैंपल में दो पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद अब प्रशासन की ओर से ये कदम उठाए जा रहे हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसलिए दोनों पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों को मारा जा रहा है। जिन जगहों पर बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं वो एक किलोमीटर का एरिया संक्रमित जोन जबकि नौ किलोमीटर के एरिया को संक्रमित जोन में रखा गया है।
यहां बता दें कि हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल और झारखंड में बर्ड के मामले सामने आ चुके हैं। केरल में भी बड़ी तादाद में बत्तखों और मुर्गियों को मारा जा रहा है। इसके अलावा हिमाचल में भी बड़ी तादाद में प्रवासी पक्षियों की पौंग झील के किनारे मौत हो चुकी है। सरकारें बर्ड फ्लू को लेकर सतर्क हैं और बहुत सी जगहों में मीट, मछली, अंडा चिकन बेचने पर रोक लगा दी गई है।