-
Advertisement
HP Corona: हिमाचल में बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, आज 64 की गई जान; 1523 नए मामले
शिमला। हिमाचल में कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में लगातार वृद्धि हो रही है। प्रदेश में आज 64 कोरोना संक्रमितों की जान गई है। इसमें सबसे अधिक कांगड़ा जिला से 25 लोग हैं। इसके साथ ही शुक्रवार शाम को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की सामने आई रिपोर्ट के अनुसार आज 1523 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसके साथ ही 3148 लोग पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल (Himachal) में आज दिन तक कोरोना (Corona) के कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा एक लाख 87 हजार 342 है। इसी तरह से आज दिन तक एक लाख 65 हजार 786 कोरोना संक्रमित (Corona infected) पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में मौजूदा समय में 18495 एक्टिव केस (Active Case) हैं। जबकि अब तक 3040 कोरोना पॉजिटिव लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Big Breaking : ब्लैक फंगस ने हिमाचल में ली दो की जान-आईजीएमसी में थे भर्ती
किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में कोरोना को लेकर टॉप पर चल रहा कांगड़ा जिला आज भी सबसे ऊपर रहा। शुक्रवार को कांगड़ा जिला में 420 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह से बिलासपुर जिला में 160, मंडी में 153, शिमला (Shimla) में 143, सोलन में 147, चंबा में 128, ऊना में 107, कुल्लू में 88, सिरमौर में 66, हमीरपुर में 52, किन्नौर में 44 और लाहुल स्पीति जिला में 15 नए कोरोना (Corona) के मामले सामने आए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में भी कांगड़ा जिला सबसे आगे रहा। यहां आज 870 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही शिमला में 456, मंडी में 329, बिलासपुर में 270, हमीरपुर में 236, सिरमौर में 258, चंबा में 196, ऊना में 194, सोलन में 114, कुल्लू में 110, किन्नौर में 91 और लाहुल स्पीति जिला से आज 24 लोग पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं।
आज प्रदेश में 64 की गई जान
हिमाचल में मौत के आंकड़ों में भी कांगड़ा जिला सबसे आगे रहा। यहां 25 लोगों की जान गई है। इसके बाद सोलन जिला में 8 लोगों की मौत हुई है। जबकि शिमला में 7, ऊना में 6, मंडी में 5, बिलासपुर में 4, हमीरपुर में 3, कुल्लू में 2, सिरमौर में 2, चंबा और किन्नौर जिला में एक एक कोरोना संक्रमित की जान गई है।
पढ़ें आज कितने सैंपल की हुई जांच
बता दें कि हिमाचल में आज 13200 कोरोना सैंपल (Corona Sample) जांच के लिए आए थे। जिसमें से 1306 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जबकि 10306 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके साथ ही 1568 लोगों की कोरोना रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel