-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/04/kullu-1-6.jpg)
Himachal की इस पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर 17 लाख का घोटाला, SDM करेंगे जांच
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला की एक पंचायत में प्रतिनिधियों पर विकास कार्यों के नाम पर 17 लाख के घोटाला (Scam) करने के आरोप लगे हैं। हालांकि प्राथमिक जांच में भी इस घोटाले का खुलासा हुआ है। मामला उपमंडल आनी की कुंगश पंचायत का है। मामले का खुलासा पंचायत के स्थानीय लोगों की शिकायत (Complaint)के बाद की गई प्राथमिक जांच में हुआ है। प्राथमिक जांच में पूर्व में रहे पंचायत प्रतिनिधियों (Panchayat Representatives)पर करीब 17 लाख इधर-उधर करने के आरोप लगे हैं। मामले की जांच का जिम्मा एसडीएम आनी (SDM Anni) को सौंपा गया है। जांच तीन माह में पूरी कर रिपोर्ट डीसी कुल्लू को सौंपने को कहा गया है। ऐसे में अब पूर्व पंचायत प्रतिनिधि पर गाज गिरना तय मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल युवा कांग्रेस का आरोप कोविड-19 आर्थिक सहयोग राशि में धांधली !
पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2016 से लेकर 2020 तक अनेक कार्यों में धांधली की है। जिसमें एमपी फंड, विधायक निधि, 14वें वित्त आयोग और मनरेगा जैसी योजनाओं में आए हुए धन में गबन किया है। यहां तक कि नागरिक पट्ट में भी गोलमाल करने का आरोप है। ऐसा माना जा रहा है कि जांच के बाद और भी कई घोटालों से पर्दा उठ सकता है। पंचायत में विकास कार्यों में हुए घपले की शिकायत जुलाई, 2020 को की गई थी और उसके बाद जनवरी, 2021 को पंचायत के प्रधान, उप प्रधान और 6 वार्ड मेंबर सहित अन्यों को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया गया था। खंड विकास अधिकारी ने इस मामले में प्राथमिक जांच की थी, जिसमें करीब 16 लाख 73 हजार रुपए के करीब के कार्यों में घपला सामने आया है। लिहाजा अब डीसी कुल्लू (DC Kullu) ने इस मामले में एसडीएम आनी को जांच के आदेश दिए हैं। वहीं इस बारे में एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि कुंगश पंचायत में विकास कार्यों में बरती गई अनियमितताओं की जांच का जिम्मा उन्हें सौंपा गया है। शिकायत के बाद बीडीओ द्वारा की गई प्राथमिक जांच में 25 से 30 कार्यों में गड़बडियां पाई गई हैं। लिहाजा अब इन कार्यों की डिटेल से जांच की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group