- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 86 पहुंच गई है। प्रदेश में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज 18 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसके अलावा 13 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 84 हजार 982 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से दो लाख 80 हजार 760 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में 4117 लोगों की आज तक कोरोना से मौत हुई है। वहीं बुधवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने 2001 लोगों के कोरोना सैंपल जांच को लिए थे।
हिमाचल में आज सबसे अधिक कांगड़ा जिला में 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा शिमला में 5, सोलन में 3, हमीरपुर में दो और मंडी में एक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में चंबा से 5, कांगड़ा से 5, हमीरपुर से दो और शिमला से एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से रिकवर हुए हैं।
- Advertisement -