-
Advertisement
ऊना में महिला व बिलासपुर में युवती ने निगल लिया जहर
ऊना/ बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के ऊना में महिला व बिलासपुर में युवती ने जहरीला पदार्थ (Poison)निगल लिया। जहर खाने का पता चलते ही दोनों को अस्पताल ( Hospital) पहुंचाया गया। ऊना की महिला को पीजीआई ( PGI)और बिलासपुर की युवती को आईजीएमसी (IGMC) रेफर किया गया। दोनों मामलों जांच स्थानीय पुलिस ( Police)कर रही है।
यह भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू के बीच हिमाचल में पकड़ी नशे की सबसे बड़ी खेप, करोड़ों के गांजे के साथ 3 गिरफ्तार
सदर थाना ऊना के तहत चताड़ा में सोमवार सुबह अंजू बाला ( 45) निवासी चताड़ा में गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया। बिगड़ती तबीयत देख परिजन उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर बिलासपुर के चांदपुर में गांव खन्न में युवती ने सब्जियों के ऊपर स्प्रे करने वाली दवाई का ली। युवती को परिजन उपचार के लिए पहले क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले गए वहां से उसे इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला रेफर किया गया है। थाना सदर बिलासपुर में मामले जर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है।