- Advertisement -
ऊना। जिला में आत्महत्याओं के मामलों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। लगभग हर दिन आत्महत्या (Suicide) के मामले सामने आ रहे हैं जो कि चिंता का विषय है। अब जिला ऊना के उपमंडल हरोली के गांव कुठारवीत में एक 25 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ (Poisonous Substance) निगलकर सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस युवक ने सोमवार रात करीब 10 बजे जहरीला पदार्थ निगल लिया। युवक के परिजन उसे गंभीर हालत में इलाज़ के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले गए, जहां पर उपचार के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। युवक ने ये कदम किस वजह से उठाया अभी तक ये पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -