- Advertisement -
शिमला/ नाहन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण( Corona infection) से मरने वालों की संख्या में लगाता इजाफा हो रहा है। आज दो और लोगों की कोरोना संक्रमण से आईजीएमसी ( IGMC) में जान चली गई है। ये दोनों लोग सिरमौर जिला ( Sirmaur District) के रहने वाले थे। इन में से एक 32 वर्षीय व्यक्ति नाहन ( Nahan) के निकट बलखला का रहने वाला है और दूसरा व्यक्ति 72 वर्षीय पांवटा का रहने वाला है। पावंटा निवासी को मेडिकल कॉलेज नाहन से आईजीएमसी रेफर किया था और यह व्यक्ति डायबीटीज से पीड़ित था। सोमवार सुबह इस व्यक्ति की मौत हो गई।
इसके अलावा 32 वर्षीय व्यक्ति को अल्सर था और वह मेडिसन विभाग में उपचाराधीन था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इसे आइसोलेशन में शिफ्ट किया था। देर रात इस व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इसके साथ जिला सिरमौर में मरने वालों की संख्या सात हो गई है और हिमाचल प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 77 तक पहुंच गया है।
- Advertisement -