-
Advertisement
हिमाचलः कांगड़ा के मंदिर बाजार में भड़की आग, दो दुकानें एक स्टोर जला
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन आग लगने की घटनाएं हो रही है। देर रात कांगड़ा के मंदिर बाजार में आग( Fire) भड़क गई और मनियारी की दो दुकानों ( 2 Shops) के साथ एक स्टोर आग में जल कर राख हो गया। रात करीब दो बजे मंदिर रोड पर स्थित कमल किशोर व तिलक महाजन की दुकानों में आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब आग लगी देखी तो कांगड़ा अग्निशमन विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग( fire department) की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। पहले दो दुकानों में आग भड़की और साथ में डिस्पोजेपल सामान से एक स्टोर को भी अपनी चपेट में ले लिया।
ये भी पढ़ेः हिमाचल: सड़क निर्माण को किया बारूदी धमाका, गुब्बार थमा तो मलबे में दबे मिले बच्चे सहित दंपति
दुकानों में मनियारी का सामान होने के कारण आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था। लेकिन अग्निशमन विभाग ने 15 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया, जिससे आग अन्य दुकानों तक नहीं पहुंच पाई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दुकानदारों का करीब 10 लाख के नुकसान का अनुमान है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी कांगड़ा अशोक कुमार ने बताया रात्रि 2:10 पर स्थानीय निवासी रोहित गुप्ता ने उन्हें मंदिर रोड पर दुकानों में आग लगने की जानकारी दी। सूचना मिलते अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए और करीब 15 मिनट के अंदर ही आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कुछ और देरी हो जाती तो आग अन्य दुकानों में भी फैल सकती थी।