- Advertisement -
शिमला। विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार ने जानकारी दी है कि हिमाचल के विभिन्न स्कूलों में 2555 एसएमसी शिक्षक तैनात थे। इसमें 781 पीजीटी, 103 डीपीई, 554 टीजीटी, 1006 सीएंडवी व 111 जेबीटी कार्यरत थे। यह जानकारी शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने आज सदन में नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू के पूछे प्रश्न के उत्तर में दी। उन्होंने पूछा था कि हिमाचल में एसएमसी अध्यापक किन किन विद्यालयों में कार्यरत थे।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि बिलासपुर में 42, चंबा में 544, हमीरपुर में 16, कांगड़ा में 217, किन्नौर में 149, कुल्लू में 111, लाहुल स्पीति में 167, मंडी में 259, शिमला में 420, सिरमौर में 506, सोलन में 76 व ऊना में 48 एसएमसी शिक्षक कार्यरत थे। बता दें कि सरकार ने दूरदराज के स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी करने को एसएमसी शिक्षकों की नियुक्ति की थी। हाल ही में हाईकोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई के दौरान हिमाचल में उक्त एसएमसी शिक्षकों की नियुक्तियों को रद्द कर दिया है।
- Advertisement -