- Advertisement -
ऊना। राजस्थान में हुए एक सड़क हादसे (Road Accident) में हिमाचल निवासी भारतीय थल सेना के मेजर (Major) की मौत हो गई है। यह हादसा राजस्थान के बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में हुआ है। इस हादसे में दो अफसरों की मौत हुई है। जबकि दो जवान घायल हुए हैं। शहीद मेजर हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना (Una) के उपमंडल गगरेट के बांदु (भद्रकाली) के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह नेशनल हाईवे पर सेना की एक गाड़ी पलट गई। जिसके चलते उसमें सवार दो अफसरों की मौत हो गई जबकि दो जवान घायल हो गए।
यह दोनों अफसर उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर से बीकानेर में एक अभ्यास में शामिल होने के लिए आ रहे थे। हादसा सड़क पर एक गाय को बचाने के प्रयास में हुआ बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 5.30 बजे जोधासर गांव के पास सड़क पर आई गाय को बचाने के प्रयास में सेना के कमांडिंग ऑफिसर की सफारी गाड़ी पलट गई। इससे उसमें सवार मेजर नीरज शर्मा (29) गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। गंभीर हालत में उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनकी मौत हो गई। घटना में एक कर्नल की मौत व 2 जवान भी घायल हैं। यह अफसर उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में तैनात थे और अभी एक एक्सरसाइज के लिए यहां आ रहे थे।
- Advertisement -