-
Advertisement
हिमाचल: बैग में छिपा रखा था चिट्टा, पुलिस ने हमीरपुर के 3 युवकों को किया गिरफ्तार
ऊना। अम्ब पुलिस ने गश्त के दौरान कलरूही में तीन युवकों को चिट्टे (Chitta) के साथ दबोचा है। तीनों आरोपी युवक जिला हमीरपुर के रहने वाले है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवकों की पहचान विशाल कुमार (28) निवासी बमलेहड़ तहसील नादौन जिला हमीरपुर, अरुण कुमार (28) निवासी जंदली राजपूतां तहसील नादौन जिला हमीरपुर और सुमन शर्मा (22) निवासी खगल तहसील जिला हमीरपुर (Hamirpur) के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में यहां 50 टीन बिरोजा बरामद, पिकअप में अवैध रूप से हो रही थी सप्लाई
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब तीन बजे पुलिस की एक टीम मुबारिकपुर से गश्त कर वापस अम्ब की ओर आ रही थी। इसी दौरान पुलिस ने इन तीन युवकों को कलरूही रेनशेल्टर के अंदर बैंच पर बैठे हुए देखा। युवकों पर शक होने के चलते पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो तीनों युवक घबरा गए। जिसके बाद पुलिस ने युवकों के बैग की तलाशी लेना शुरू कर दी। तलाशी के दौरान पुलिस को बैग में छिपाकर रखा हुआ 12.44 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना (SP Una) अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद तीन दिन के रिमांड पर ले लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page