-
Advertisement
Himachal : तीन आईपीएस अफसरों के तबादले, एक ने तोड़ी थी नशा माफिया की कमर
शिमला। हिमाचल सरकार ने तीन बड़े आईपीएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। आईपीएस रमेश छाजटा को पुलिस हेडक्वार्टर शिमला में तैनात किया गया है। 1999 आईपीएस बैच के अधिकारी रमेश छाजटा की गिनती तेज तर्रार ऑफिसर के तौर पर होती है। डा. रमेश चंद्र छाजटा वर्ष 2004-2005 के दौरान एचपीएसएसबी (HPSSB) हमीरपुर में हुए भर्ती घोटाले की जांच के लिए गठित एसआईटी के सदस्य रहे हैं और इस दौरान उन्होंने अपराधियों को सजा दिलवाई थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल सरकार ने किया प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला, जाने किसे कहां भेजा
वहीं, आईपीएस दिवाकर शर्मा को बतौर कमांडेंट फोर्थ आईआरबीएन (4th IRBN) जंगलबैरी हमीरपुर भेजा गया है। आईपीएस दिवाकर शर्मा ने ऊना बतौर एसपी रहते हुए नशा माफिया की कमर तोड़ी थी। इसके बाद इन्हें बिलासपुर में बतौर एसपी का कार्यभार सौंपा गया था। इसके बाद इनका तबादला हाल ही PTC (पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज) डरोह में किया गया था।आईपीएस राजेश कुमार धर्माणी को पीटीसी डरोह में बतौर सुप्रीटेंडेंट तैनात किया गया है। राजेश धर्माणी धर्मशाला में एसीबी एंड नार्कोटिक्स में बतौर एसपी तैनात थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…