- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के मामलों में भारी वृद्धि हो रही है। हर रोज पिछले दिन के मुकाबले नए मामलों का आंकड़ा बढ़ रहा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से लोगों की मौत का आंकड़ भी बढ़ने लगा है। बीते रोज जहां कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई थी, वहीं आज 5 लोगों ने कोरोना संक्रमण से जान गंवाई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 3084 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके साथ ही हिमाचल में 13639 एक्टिव केस (Active Case) पहुंच गए हैं। प्रदेश में आज 1581 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 48 हजार 895 लोग कोरेाना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिसमें से दो लाख 31 हजार 328 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 3885 लोगों की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत हुई है। हिमाचल में आज स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने 15588 लोगों के कोरोना सैंपल जांच को लिए थे।
हिमाचल में बीते रोज ऊना के दो लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Variant Omicron) की पुष्टि होने के बाद आज तीन और नए मामले सामने आए हैं। इसमें दो मंडी से तो एक कुल्लू जिला में ओमिक्रोन संक्रमित (Omicron infected) की पुष्टि हुई है। यह लोग भी विदेशों से हिमाचल लौटे थे।
हिमाचल में आज सबसे अधिक शिमला जिला में 644 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही कांगड़ा जिला में 594, सोलन में 461, मंडी में 437, हमीरपुर में 264, ऊना में 163, सिरमौर में 137, कुल्लू में 126, बिलासपुर में 135, चंबा में 80, किन्नौर में 34 और लाहुल स्पीति जिला में 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को शिमला में दो महिलाओं की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिसमें एक महिला की उम्र 73 जबकि दूसरी की 38 वर्ष थी। इसके साथ ही ऊना में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हुई है। वहीं मंडी में 68 वर्षीय पुरुष और सोलन में 82 वर्षीय महिला ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ा हैं।
- Advertisement -