-
Advertisement
टैट के 52,859 आवेदनों में 4,146 बिना फीस के आए, Board ने जारी की लिस्ट
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board of Education) द्वारा ली जाने वाली आठ विषयों की टैट (TET) के लिए 52,859 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से 48,713 आवेदन परीक्षा शुल्क सहित प्राप्त हुए हैं। साथ ही 4,146 आवेदन बिना परीक्षा शुल्क के पाए गए हैं। बिना परीक्षा शुल्क के पाए आवेदनों की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है। अगर किसी परीक्षार्थी ने फीस जमा करवाई है और उसका नाम रिजेक्ट लिस्ट में है तो वह दो दिन में पूर्ण रिकॉर्ड बोर्ड को भेज सकता है। इसके बाद किसी भी प्रकार का अपडेट नहीं किया जाएगा। हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जेबीटी (JBT), टीजीटी (आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल), भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू विषयों के लिए टैट परीक्षा जून 2020 के लिए आवेदन पत्र 16 जून से 6 जुलाई तक ऑनलाइन मंगवाए गए थे, जिसे परीक्षार्थियों के अनुरोध पर 17 जुलाई तक बढ़ाया गया था।
यह भी पढ़ें: D.El.Ed अनुपूरक परीक्षा की तिथि घोषित, आज से डाउनलोड करें
उक्त आठ विषयों की टैट परीक्षाओं के लिए कुल 52,859 आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनमें से 48,713 आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क सहित प्राप्त हुए हैं, लेकिन 4146 आवेदन बिना परीक्षा शुल्क के पाए गए हैं। यदि किसी अभ्यर्थी ने टैट एप्लीकेशन के Payment Gateway पर डेबिट, क्रेडिट या नेट बैंकिंग (Netbanking) के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से निर्धारित तिथियों के अंतर्गत परीक्षा शुल्क जमा किया हो व बोर्ड द्वारा जारी रिजेक्ट लिस्ट में उनका नाम हो तो ऐसे अभ्यर्थी अपने शुल्क का पूर्ण रिकॉर्ड दो दिन के अंदर विभागीय परीक्षा शाखा की ईमेल [email protected] पर भेज सकते हैं। इसके उपरांत किसी भी प्रकार का अपडेट नहीं किया जाएगा तथा अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।