- Advertisement -
नई दिल्ली। अगर आप किसी सरकार नौकरी की तलाश में जुटे हुए हैं, तो यह खबर आपके काम आ सकती है। दरअसल, ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। ONGC में इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अब कुछ ही घंटों का समय बाकी है। ONGC Apprentice Recruitment के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त निर्धारित है। कुल 4182 रिक्तियों में से 1579 पद पश्चिमी सेक्टर, 764 पद मुंबई सेक्टर, 716 पद ईस्टर्न सेक्टर, 674 पद साउदर्न सेक्टर, 228 पद नॉर्दर्न सेक्टर और 221 पद सेंट्रेल सेक्टर में हैं।
आवेदन जमा करने की लास्ट डेट- 17 अगस्त 2020
परिणाम की तारीख- 24 अगस्त 2020
आयु सीमा: अपरेटिंस के पदों पर ओवदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है। वहीं PwBD श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आयु में 10 वर्ष और OBC के लिए 13 वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन मेरिट आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों का रिजल्ट/सेलेक्शन 24 अगस्त को जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों के एक जैसे नंबर होने पर अधिक आयु वाले उम्मीदवार का चयन किया जएगा।
ONGC में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। जिसमें संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएट या आईटीआई डिप्लोमा होना जरूरी है।
नोट: आवेदन पत्र भरते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि पूरा नोटिफिकेशन फॉर्म अच्छी तरह पढ़ लें और क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ी जाती है तो फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई: ONGC में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 17 अगस्त 2020 तक ONGC की आधिकारिक वेबसाइट ongcapprentices.ongc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- Advertisement -