-
Advertisement
हिमाचल: ऑनलाइन मंगवाया 200 रुपए का टिफिन, खाते से उड़ गए 50 हजार
सोलन। हिमाचल में शातिर लोगों को ऑनलाइन ठगने के नए नए तरीके ढूंढ रहे हैं। ताजा मामला सोलन (Solan) जिला से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने 200 रुपये लेने के चक्कर में 50 हजार गंवा दिए। जिसकी शिकायत (Complaint) पीड़ित ने पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:भूंतर एयरपोर्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो शातिर दबोचे
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित डॉक्टर देव कुमार नेगी ने बताया कि उसने मॉडल किचन नामक कंपनी से ऑनलाइन टिफिन मंगवाया था, लेकिन उन्हें वह टिफिन नहीं मिला। उन्होंने कंपनी को इस बारे में अवगत करवाया कि उन्होंने जो टिफिन आर्डर किया था, वह उन्हें अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने कंपनी से संपर्क कर अपने पैसे वापस मांगे। जिसके बाद उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन (Phone) आया और कहा कि टिफिन के 200 रुपए आपके खाते में आ जाएंगे आपको फोन पर जो ओटीपी (OTP) आएगा वह उन्हें भेजना होगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः चार लाख ठगने वाले शातिर को बिहार से उठा लाई शिमला पुलिस
200 रुपए वापिस पाने के चक्कर में उन्होंने ओटीपी सांझा कियाए और कुछ ही सेकेंडों में उनके बैंक अकाउंट से 50,000 रुपए डेबिट हो गए। यह देखकर उनके होश उड़ गए और उन्होंने इसकी जानकारी बैंक को दी। पैसे सोलन बैंक की एक शाखा में ट्रांसफर हुए हैं, जिस पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page