- Advertisement -
शिमला। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव (Election) में कुल 54,33,168 मतदाता (Voter) मत का प्रयोग करेंगे। इनमें से 26,98,709 महिला मतदाता और 27,34,459 पुरुष मतदाता हैं। हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग (State election commission) द्वारा ग्राम पंचायत के समस्त वार्डों के लिए मतदान सूचियां तैयार कर ली गई है। यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है, तो वह 23 दिसंबर, 2020 तक अपना नाम मतदाता सूची (voter list) में दर्ज करवाने के लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त को प्रपत्र-2 पर दोहरी प्रति में मात्र दो रुपये का शुल्क अदा कर प्रस्तुत कर सकता है।
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन के लिए अधिसूचना (Notification) जारी कर दी गई है। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 31 दिसंबर, 1 व 2 जनवरी, 2021 को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल 4 जनवरी को संबंधित रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रातः 10 बजे के उपरांत करेंगे। इच्छुक प्रत्याशी 6 जनवरी, 2021 को प्रातः 10 बजे से सांय 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र (Nomination Letter) वापस ले सकते हैं। चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को 6 जनवरी, 2021 को ही नामांकन पत्रों की वापसी के तुरंत बाद चुनाव चिन्ह (election Symbol) आवंटित किए जाएंगे। यह चुनाव स्वतंत्र चुनाव चिन्ह के आधार पर होगा तथा किसी भी उम्मीदवार को उनकी पसंद का चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया जाएगा। मतदान तीन चरणों में 17 जनवरी, 19 जनवरी तथा 21 जनवरी, 2021 को प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक करवाया जाएगा।
प्रधान, उप प्रधान एवं पंचायत सदस्य के पद की मतगणना, मतदान के तुरंत पश्चात पंचायत मुख्यालय पर तथा सदस्य पंचायत समिति एवं जिला परिषद की मतगणना 22 जनवरी, 2021 को खंड मुख्यालय पर की जाएगी। इस अधिसूचना के साथ ही प्रदेश के उन क्षेत्रों में जहां निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
- Advertisement -