-
Advertisement
Himachal : 55 वर्षीय व्यक्ति ने निगला जहरीला पदार्थ, कारणों की जांच में जुटी पुलिस
दयाराम कश्यप, सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने घर में जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। घटना जिला सोलन के उपमंडल अर्की में सामने आई है। हालांकि व्यक्ति को उसके परिजन तुरंत अर्की अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में एक 55 वर्षीय व्यक्ति सोम प्रकाश ने जहरीला पदार्थ (Poisonous Substance) निगलकर आत्महत्या कर ली है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में हादसा: पानी की टंकी में डूबी अध्यापिका, इसी साल होना था सेवानिवृत्त
उक्त मृतक की लखदाता पीर की मजार के समीप निवास के साथ मिठाइयों की दुकान भी है जहां उसकी बीवी बच्चों के अलावा दो भाई व उनके परिवार रहते हैं। व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। डीएसपी प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अर्की नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में रहने वाले 55 वर्षीय सोम प्रकाश द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने का मामला आया है। उन्होंने बताया कि मृतक का पुलिस द्वारा अर्की अस्पताल में आज पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दी गई है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।