- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना महामारी से आज दो लोगों की मौत हुई है। इसमें 94 वर्षीय महिला की कांगड़ा जिला में मौत हुई जबकि ऊना में एक 77 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से जान गई है। वहीं रविवार को सामने आई स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 62 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसी तरह से आज 74 लोग पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में आज तक दो लाख 27 हजार 003 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 22 हजार 361 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज तक 3830 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं मौजूदा समय में 795 लोग कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे हैं।
हिमाचल में आज सबसे अधिक शिमला में कोरोना के मामले सामने आए हैं। शिमला में 35 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से कांगड़ा में 11, सोलन में 7, हमीरपुर में 4, ऊना में 2, बिलासपुर में एक, कुल्लू में एक और मंडी में भी एक कोरोना संक्रमण (CoronaInfection) का मामला सामने आया है। इसी तहर से आज ठीक होने वालों में कांगड़ा से 31, हमीरपुर से 17, ऊना से 14, सोलन से 4, शिमला से 4, मंडी से 3 और बिलासपुर से एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुआ है। हिमाचल में रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने मात्र 2542 लोगों के कोरोना सैंपल (Corona Sample) जांच को लिए थे। जिसमें से 55 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 2486 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं एक सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
कांगड़ा जिला में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों को 30 नवंबर तक दोनों खुराकें देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस के लिए जिला में प्रतिदिन 20 से 25 हजार नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। दूसरी डोज से वंचित लोगों को दूरभाष के माध्यम से जिला प्रशासन की ओर से संपर्क किया जाएगा ताकि उनका टीकाकरण करवाया जा सके। डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि पंचायती राज तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को भी टीकाकरण अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। पंचायत सचिवों को अपने अपने क्षेत्रों में वैक्सीन से वंचित लोगों को टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
- Advertisement -