-
Advertisement
हिमाचल में खुले रोजगार के द्वार, 64 पदों पर होगी भर्ती; इस दिन होंगे कैंपस साक्षात्कार
नाहन। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल के सिरमौर और कुल्लू जिला में 64 पद भरने को कैंपस इंटरव्यू (Campus Interview) आयोजित किए जाएंगे। सिरमौर जिला में 60 आईटीआई (ITI) अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। जबकि कुल्लू में ट्रेनर के 4 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह जानकारी रोजगार कार्यालयों के अधिकारी ने दी है। सिरमौर जिला में भरे जाने वाले पदों के बारे में जानकारी देते हुए रोजगार अधिकारी ने बताया कि मैसर्ज ब्लू स्टार लिमिटेड कालाअंब में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, फिटर, प्लंबर के 60 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए उप-रोजगार कार्यालय शिलाई में 28 सितंबर, 2021 को सुबह 10:30 से 2:00 बजे तक साक्षात्कार लिए जाएंगे। रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय युवाओं को रोजगार (Jobs) देने के लिए पूर्णतः प्रयासरत है, जिसके लिए इस माह में यह दूसरा कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने इस इंटरव्यू (Interview) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र व अपने बायोडाटा की कॉपी लेकर आने का आग्रह किया है। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि सभी इच्छुक आवेदक सुबह 10:30 बजे से उप रोजगार कार्यालय, शिलाई (Shillai) में पहुंच कर इस अवसर का लाभ उठाएं। अभ्यर्थी अपने बचाव के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाएं और मास्क का उपयोग करें।
यह भी पढ़ें:बिग ब्रेकिंग: जयराम सरकार ने जारी किए इतिहास लेक्चरर की भर्ती के आदेश
कुल्लू में ट्रेनर के पदों पर होगी भर्ती
जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू (Kullu) मनोरमा देवी ने बताया कि 22 सितंबर 2021 को सुबह 11:00 बजे जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में ट्रेनर (Trainer) के पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। यह पद एमएस न्यू कुल्लू एजुकेशन सेंटर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भरे जाने हैं। उन्होंने कहा कि पदों की कुल संख्या चार है और इसके लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता एमबीए/ बीबीए/ आईटीआई (कटिंग एंड टेलरिंग) बीसीए /एमसीए/ बी कॉम और एमकॉम इत्यादि निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष रहेगी। इन पदों के लिए वेतनमान 8000 प्रति माह निर्धारित किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि यह सभी पद एमएस न्यू कुल्लू एजुकेशन सेंटर प्राइवेट लिमिटेड में भरे जाने हैं और चयनित अभ्यर्थियों का कार्य स्थल ढालपुर कुल्लू रहेगा। उन्होंने कहा कि यह भर्ती नियोक्ता द्वारा कैंपस साक्षात्कार के द्वारा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01902-222522 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group