-
Advertisement
यहां उत्सव सा मनाया जाता है वोटिंग का पर्व, पहनावे से लेकर खाने तक सब पारंपरिक: देखें वीडियो
Loksabha Election 2024: काजा: विश्व के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग(Highest polling booth Tshighang) में वोटिंग के दौरान बेहद मनमोहक दृश्य देखने को मिला, जब मंडी संसदीय सीट और लाहुल स्पीति विधान सभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव को लेकर वोटिंग करने लोग पारंपरिक पहनावे में पहुंचे। लोगों ने यहां बूथ पर तैनात कर्मचारियों के लिए भी पारंपरिक ड्रेस(Traditional Dress) की व्यवस्था की हुई थी।यहां के लोगों का कहना है कि चुनावों के दिनों पूरे भारत की नजर टशीगंग मतदान केंद्र पर होती है। ऐसे में हमें अपनी संस्कृति को दिखाने का भी अवसर मिलता है।
सबसे ऊंचे बूथ पर 79 प्रतिशत मतदान
टशीगंग मतदान केंद्र में तीन बजे तक कुल 49 मत पड़े। इसमें 28 पुरूष व 21 महिला मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। ऐसे में यहां 79 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं स्पीति घाटी में 69 प्रतिशत मतदान तीन बजे तक हो चुका है। उधर, एडीसी राहुल जैन(ADC Rahul Jain) ने कहा कि इस बार पूरी स्पीति में मतदान को लेकर काफी उत्साह है। विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र में स्थानीय लोगों ने बेहतरीन व्यवस्थाएं की है। हमें उम्मीद है कि इस बार भी यहां पर 100 फीसदी मतदान होना है।
पोलिंग पार्टी के लिए भी पारंपरिक ड्रेस
टशीगंग में पीठासीन अधिकारी प्रेम लाल, एआरओ अजीत कुमार, पोलिंग आफिसर तेंजिन सरप, कुलदीप सिंह, अमरसिंह और प्रदीप कुमार उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने इनके लिए भी पारम्परिक ड्रेस का प्रावधान किया हुआ था।
यह भी पढ़े:HP Election 2024: हिमाचल में सीएम सुक्खू से लेकर कंगना तक इन नेताओं ने डाला वोट, देखें तस्वीरें
बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था
टशीगंग मतदान केंद्र(Tshighang Polling Station) में बच्चों को रखने लिए अलग से व्यवस्था की गई थी। यहां पर बच्चों को खेलने के लिए खिलौने रखे गए थे। इसके साथ टॉफियां और चॉकलेट भी बच्चों को वितरित की गई।
हर मतदाता के लिए भोजन
मतदान केंद्र में दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई थीं, इसके अलावा पारंपरिक व्यजनों को परोसा गया । इसके अलावा पिछले दो दिनों से पोलिंग पार्टी और सुरक्षा कर्मियों को भोजना की व्यवस्था स्थानीय लोगों ने ही की है।
यह भी पढ़े:Himachal Election 2024 Live: हिमाचल में लोकसभा में 9 बजे तक 15.50 फ़ीसदी और छः विधानसभा में 13.05 फीसदी हुआ मतदान
पारम्परिक वस्तुओं की प्रदर्शनी
टशीगंग में पहली बार स्थानीय लोगों ने पारंपरिक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई हुई थी। इसमें गलीचा बनाने का पारंपरिक उजार, हल, बुखारी, आदि वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया ।
पहली बार के मतदाता का क्या रहा अनुभव
टषीगंग मतदान केंद्र में पहली बार मतदान करने जा रहे 18 साल के कुन्जोक तेंजिन ने कहा कि वे पहली बार मतदान करने को लेकर काफी उत्साहित था। सिर्फ किताबों में ही पढ़ते थे या अपने बड़ो से मतदान के बारे में सुना करते थे। लेकिन, इस बार जब पहली बार मत का इस्तेमाल करने का अवसर मिला तो काफी खुशी हो रही है। इसके साथ ही मैंने देश के सबसे उंचे मतदान केंद्र में डाला है। अब मैं हर बार मत का इस्तेमाल किया करूंगा।
काफी गर्व महसूस हो रहा है
इसके अलावा, कीह गांव की 22 साल की छेरिंग लेंजोम ने कहा कि पहले में पढ़ाई के सिलसिले में स्पीति से बाहर रहती थी। इस बार पहली बार अपना मत डाला है। मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है। मैं अपना मत सुबह सात बजे कीह मतदान केंद्र में डालने के बाद टशीगंगआ गई क्योंकि यहां के लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह रहता है।