-
Advertisement
हिमाचल में भर जाएंगे 89 स्टाफ नर्सेज के पद, यहां देखें काउंसिलिंग का शेड्यूल
शिमला। हिमाचल (Himachal) में स्टाफ नर्स के 89 पद बैच आधार पर भरे जाएंगे। इन स्टाफ नर्सेज (Staff Nurses) की तैनाती अनुबंध पर होगी। इन 89 पदों के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने शेड्यूल (Schedule) भी जारी कर दिया है। सामान्य वर्ग के लिए 2010 से 2012 बैच के लिए काउंसिलिंग (Counseling) निर्धारित की है। काउंसिलिंग जिला आधार पर निर्धारित की गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए रोजगार केंद्रों (Employment Centers) में नाम पंजीकृत होना आवश्यक है। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के दिन संबंधित शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल व छाया प्रति के साथ पहुंचना होगा।
यह भी पढ़ें: Jobs In Himachal: हिमाचल में निकली बंपर नौकरियां, 10 हजार से 25 हजार तक मिलेगी सैलरी
ये रहेगा काउंसिलिंग शेड्यूल
शिमला (Shimla), सोलन व सिरमौर जिला के लिए सात मार्च, कांगड़ा जिला के लिए आठ मार्च, बिलासपुर व हमीरपुर जिला के लिए नौ मार्च, मंडी (Mandi) जिला के लिए 10 मार्च, किन्नौर, कुल्लू, ऊना, चंबा (Chamba) व लाहुल स्पीति जिला के लिए 11 मार्च, 2022 को काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण संस्थान परिमहल कसुम्पटी में सुबह नौ बजे होगी। स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर अनिता महाजन ने बताया कि काउंसिलिंग के बाद किसी भी तरह के दस्तावेजों पर विचार नहीं किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page