-
Advertisement
मंडी: PHC परिसर और OPD के बाहर थूकने लगा शख्स, मना करने पर काटा बवाल, केस दर्ज
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिले में स्थित पंजाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां पर पीएचसी (PHC) के परिसर में और ओपीडी (OPD) के बाहर थूकने और मना करने पर बवाल काटने वाले एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज (Case Filed) किया गया है। बताया गया कि आरोपी शख्स पीएचसी के परिसर में और ओपीडी के बाहर लगातार थूक रहा था।
यह भी पढ़ें: सराज देवदार कटान मामलाः जंगल में झांड़ियों में छिपाए लकड़ी के 62 नग बरामद
उसे ऐसा करता देख जब अस्पताल प्रबंधन और वहां मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करने से रोका तो वह अपना आपा खो बैठा और वहां मौजूद लोगों के साथ गाली-गलौज करने पर उतर आया। बताया गया कि इस दौरान आरोपी शख्स का व्यवहार आक्रामक हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक एमओ पीएचसी दीपक डोगरा की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि करते एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर भादंसं की धारा 186,188, 269, 504, 506 और धारा 3 (2) (1) महामारी रोग अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। एसएचओ औट ललित महंत मामले की जांच कर रहे हैं।