-
Advertisement
Wonder Woman बनना चाहती हैं मानुषी छिल्लर, Instagram पर फोटो शेयर कर दिया हिंट
मुंबई। मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) के फैंस काफी समय से उनको बड़े पर्दे पर देखने का इन्तजार कर रहे हैं। विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर को फैन्स चाहें जिस रोल में देखना चाहें मानुषी खुद किस रोल को निभाना चाहती हैं, ये उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है। मानुषी ने सुपरहीरो के रूप में अपनी एक एडिट की हुई फोटो शेयर की है। इस फोटो में मानुषी छिल्लर, वंडर वुमन के रूप में नजर आ रही हैं। ये फोटो असल में हॉलीवुड फिल्म वंडर वुमन (Wonder Woman) का है, जिसमें इजरायली एक्ट्रेस गेल गडोट ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फोटो पर मानुषी छिल्लर का चेहरा लगाकर आर्टिस्ट स्वप्निल पवार ने इसे एडिट किया है, जो मानुषी को बहुत पसंद आया।
यह भी पढ़ें: UP में भीषण तूफान और ओलावृष्टि ने मचाई भारी तबाही, 13 लोगों की गई जान
https://www.instagram.com/p/CAzP9_dpyuL/?utm_source=ig_embed
मानुषी ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ”मैं वो आदमी हूं जो कुछ भी कर सकता हूं।’ वंडर वुमन मेरी हमेशा से फेवरेट रही है क्योंकि मेरे लिए वो एक किरदार नहीं बल्कि सोच है। स्वप्निल पवार, ये बहुत अच्छा सरप्राइज है। तुम्हारे प्यार के लिए शुक्रिया। ध्यान दें- हो सकता है कि ये किसी दूसरी दुनिया का सच हो?’ बता दें कि मानुषी छिल्लर कन्नौज की राजकुमारी और पृथ्वीराज चौहान की पत्नी संयोगिता का किरदार जरूर निभा रही हैं। मानुषी, अक्षय कुमार संग फिल्म पृथ्वीराज में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन की वजह से रुकी हुई है।