-
Advertisement

टीचर ने साली को 100 में से 91 नंबर देकर बनाया Topper, विवि ने तीन साल के लिए किया डिबार
झांसी। टीचर जीजा को साली को टॉप करवाना महंगा पड़ गया है। यूपी के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (Bundelkhand University in Jhansi) में कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष को तीन साल के लिए डिबार कर दिया गया है। विभागाध्यक्ष डॉ विक्रम निरंजन ने उन्हीं के विभाग में अध्यनरत अपनी साली (Sister in law) की मदद करने के लिए ना
केवल पेपर स्वयं तैयार किया बल्कि उसके पेपर का मूल्यांकन भी स्वयं किया और उसे 100 में से 91 नंबर देकर टॉपर (Topper) भी बनवा दिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
मामले का पता चलते ही विवि कि कुलपति जेवी वैषम्पायन ने जांच समिति (Investigation Committee) का गठन किया। जांच रिपोर्ट में डॉ निरंजन को परीक्षा आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इसके चलते कुलपति ने डॉ निरंजन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनको तीन साल के लिए परीक्षा संबंधी कार्यों से अलग कर दिया गया है। नियमानुसार
अगर किसी टीचर का कोई निकट संबंधी छात्र है तो वह प्रश्नपत्र (Question paper) तैयार नहीं कर सकता ना ही उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कर सकता है। लेकिन संबंधित मामले में दोनों ही बातें हुई हैं, जिसके चलते कार्रवाई अमल में लाई गई है।