-
Advertisement
JEE Main Result: हिमाचल की वंशिता को मिले 99.83 फीसदी अंक, किया टॉप
सोलन। देशभर में इंजीनियरिंग की सीटों में दाखिला के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स 2020 के नतीजे शुक्रवार देर रात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जारी कर दिए। इसमें 24 अभ्यर्थियों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। जेईई मेन (JEE Main) की वेबसाइट पर परिणाम देखे जा सकते हैं। इस परीक्षा में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन जिले की बेटी वंशिता ने 99.83 फीसद अंक लाकर प्रदेश में टॉप (Top) किया है। नवज्योति सेंचुरी स्कूल बद्दी से पढ़ाई करने वाली वंशिता इन दिनों चंडीगढ़ से कोचिंग ले रही थीं।
ज़िंदगी का पहला सपना सच हुआ और मेहनत रंग लाई
वंशिता के पिता एसई के पद पर सोलन विद्युत बोर्ड में कार्यरत हैं। वहीं, वंशिता की मां बाई प्रोफेशन टीचर हैं। अपनी इस सफलता के बारे में चर्चा करते हुए वंशिता का कहना है कि उनको बचपन से ही अध्यापकों व माता पिता ने सही दिशा दिखाकर हर क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। जिस कारण ज़िंदगी का पहला सपना सच हुआ और मेहनत रंग लाई।
यह भी पढ़ें: एक ही दिन होनी है ये दो परीक्षाएंः अभ्यर्थी असमंजस में किसे दें किसे छोड़े
अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देने वाली अंशिता कहती हैं कि उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी। वह अपनी तैयारी को लेकर काफी आश्वस्त थी और परीक्षा में सफलता को लेकर उनके मन में संदेह नहीं था। अपनी खुशी का इजहार करते हुए वंशिता ने आगे कहा कि यह बिल्कुल सच है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं। शिक्षा व संस्कारों की मजबूत नींव हो तो हर सपने को साकार किया जा सकता है।