-
Advertisement
#Kangana ने दिलजीत और प्रियंका को ट्विटर पर लपेटा, समझाया #AgriculturalLaw
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसान आंदोलन को लेकर काफी ट्वीट कर रही हैं। कंगना इस आंदोलन के बिलकुल खिलाफ हैं और इस मामले में सरकरा को पूरी तरह सपोर्ट कर रही हैं। किसान आंदोलन को लेकर एक फेक ट्वीट पर कंगना और दिलजीत के बीच हुए घमासान के बाद कंगना ने एक बार फिर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को ट्विटर पर घेरने की कोशिश की है। इसे साथ ही कंगना ने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को भी निशाने पर लिया है। कंगना ने कृषि कानून को लेकर कई ट्वीट किए हैं। कंगना ने पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट से दिलजीत और प्रियंका को कृषि कानून (Agricultural law) समझाने की कोशिश भी की है।
Thank you paji local krantikari @diljitdosanjh ji ko punjabi mein samjhado please 🙏
Mujhse bahut gussa ho gaye the woh jab maine samjhane ki koshish ki 🙏 https://t.co/KOe1Qljxcm— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 11, 2020
कंगना ने लिखा, “प्रिय दिलजीत दोसांझ प्रियंका चोपड़ा अगर सच में किसानों की चिंता है, अगर सच में अपनी माताओं का आदर सम्मान करते हो तो सुन तो लो आखिर फार्मर्ज बिल (Farmers Bill) है क्या! या सिर्फ अपनी माताओं, बहनों और किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों कि गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह।”
प्रिय @diljitdosanjh @priyankachopra अगर सच में किसानों की चिंता है, अगर सच में अपनी माताओं का आदर सम्मान करते हो तो सुन तो लो आख़िर फ़ार्मर्ज़ बिल है क्या! या सिर्फ़ अपनी माताओं, बहनों और किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों कि गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह 🙂 https://t.co/46xKrtpQt2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 11, 2020
कंगना ने ट्विटर (Twitter) पर एक ट्वीट को रीट्वीट किया है। इस ट्वीट में यूजर ने दिलजीत दोसांझ और एमी विर्क को टैग करते हुए लिखा है कि कम्युनिस्ट्स हमारी माताओं और बहनों का राजनीतिक हितों के लिए शोषण कर रहे हैं। ये लोग जो पोस्टर्स लिए हैं इनमें से कई लोग आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं। ये किसान बिल से जुड़ा नहीं है। क्या इनके खिलाफ आप बोलेंगे? नहीं, क्योंकि आप भी इस प्रॉब्लम का हिस्सा हैं। कंगना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, “प्रॉब्लम सिर्फ ये लोग नहीं हर वो इंसान है जो इनका सपोर्ट और किसान बिल का विरोध करता है। इन सबको पता है कि यह बिल किसानों के लिए कितना जरूरी है फिर भी ये लोग अपने फायदे के लिए मासूम किसानों को हिंसा, नफरत और भारत बंद के लिए उकसाते हैं।”
Problem is not just them but each and every individual who supports them and opposes #FarmersBill_2020 they are all aware how important this bill is for farmers still they provoke innocent farmers to incite violence, hatred and Bharat Band for their petty gains ( cont) https://t.co/JW2qU1LM0H
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 11, 2020
कंगना ने लिखा, “किसानों को प्रोटेस्ट के लिए उकसाने पर लेफ्ट मीडिया दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा जैसे लोगों की वाहवाही करता रहेगा, प्रो इस्लामिस्ट और भारत विरोधी फिल्म इंडस्ट्री और ब्रैंड्स उनके लिए ऑफर्स की भरमार लगाए रहेंगे। समस्या ये है कि पूरा सिस्टम इस तरह से बना है कि भारत विरोधी फलें-फूलें और इस करप्ट सिस्टम के खिलाफ बहुत कम लोग हैं। मुझे भरोसा है कि अच्छाई और बुराई के बीच हर लड़ाई में जादू होगा, बुराई काफी सशक्त हो गई है। जय श्री राम।”
सही पकड़े सुशांत जी 🙂 https://t.co/eTu8vEQfIY
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 5, 2020