-
Advertisement
#Kullu में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड तो नहीं, पता लगाने पहुंची केंद्र की टीम- 500 के लिए सैंपल
कुल्लू। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) की टीम आजकल जिला के पांच दिवसीय प्रवास पर है। डॉ. नंदन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में 16 सदस्य केंद्रीय दल ने कुल्लू जिला में कोविड-19 (Covid-19) के कम्युनिटी स्प्रेड का पता लगाने के लिए पांच विभिन्न टीमें बनाई हैं। जिला में 10 कलस्टर रैंडम सैंपलिंग के लिए बनाए गए हैं और इन टीमों ने अलग अलग कलस्टरों में 500 लोगों के सैंपल लिए हैं।
यह भी पढ़ें:Corona के नए स्ट्रेन को लेकर कैसी है Himachal सरकार की तैयारी, जानने के लिए करें क्लिक
डॉ. नंदन ने कहा कि देशभर में केवल 81 जिलों का चयन किया गया है, जहां इस प्रकार का विशेष सर्वेक्षण किया जा रहा है। इनमें हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला को चुना गया है। यह तीसरा सर्वेक्षण है। इससे पहले दो सर्वेक्षणों में प्रत्येक में 400 लोगों की सैंपलिंग की गई थी। प्रथम दौर में जिला में कोई एक भी व्यक्ति कोरोना (Corona) पॉजिटिव नहीं पाया गया था, जबकि दूसरी बार किए गए सर्वें में दो व्यक्तियों में पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी।
यह भी पढ़ें: ऊना-हरोली में नए क्षेत्र बने Containment Zones,चार वार्ड हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहर
उन्होंने कहा जिला में यह तीसरा सर्वेक्षण है और इस बार 100 स्वास्थ्य कर्मियों के भी सैंपल लिए गए हैं, ताकि कम्युनिटी स्प्रेड (Community Spread) की स्टीक जानकारी हासिल हो सके। उन्होंने कहा कि यह दल जालमा आगरा संस्थान से डॉ. अभी कुमार बंसल के दिशा-निर्देशानुसार कार्य कर रहा है। दल के सभी सदस्यों को अच्छे से प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि एकत्र किए गए 500 सैंपलों की रिपोर्ट अलग 8 से 10 दिनों के भीतर आने की उम्मीद है। उन्होंने आशा जताई कि जिला में कोविड मामलों में नित्य प्रति आ रही कमी को देखते हुए लगता है कि यहां किसी प्रकार का कम्युनिटी स्प्रेड नहीं है और लोग काफी हद तक सुरक्षित हैं। टीम के सदस्यों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र (Chief Medical Officer Dr. Sushil Chandra) द्वारा उन्हें दिए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। टीम में उपेन्द्र सिंह, अमित यादव, देचेन सहित 12 अन्य लोग शामिल हैं।