-
Advertisement
#Deepika ने पहले सोशल मीडिया से Post Delete कर सबको चौंकाया, फिर दी नए साल की बधाई
मुंबई। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखने वाली दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। दीपिका ने अपने इस कदम की वजह नहीं बताई है, लेकिन अकटलें लगाईं जा रही हैं कि दीपिका किसी खास प्रोजेक्ट की तैयारी में है। दीपिका के फैन्स उनके इस कदम से काफी हैरान हैं।दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल दी है और ऐसे में माना जा रहा है कि ये किसी प्रमोशन का भी हिस्सा हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 2020 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को ये कदम उठाया। इसके बाद से कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। हालांकि, बाद में दीपिका ने एक पोस्ट कर अपने फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं।
यह भी पढ़ें: #Kangana ने मुंबई में खुद को बताया सेफ तो #Urmila बोलीं – ‘बहन सिर में चोट लग गई है क्या’
It’s 1.1.2021!
Happy New Year Everyone!❤️
What are you grateful for…? pic.twitter.com/mGMb8ofJ0a
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 1, 2021
आपको बता दें कि दीपिका के इंस्टाग्राम पर 52.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं ट्विटर पर भी वो खासी मशहूर हैं। ऐसे में उनका सभी पोस्ट डिलीट करने का फैसला चौंकाने वाला है। दीपिका पादुकोण फिलहाल शकुन बत्रा की फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म में एक्ट्रेस पहली बार सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ काम करने जा रही हैं। इसके अलावा दीपिका 83 में भी काम कर रही हैं। इस समय दीपिका पादुकोण राजस्थान में अपने पति रणवीर सिंह के साथ नए साल का जश्न मना रही हैं। बॉलीवुड का मशहूर कपल इस समय राजस्थान के वन्यविलास होटल में हैं।