-
Advertisement
नीति आयोग के Innovation Index 2020 में हिमाचल ने किया टॉप, पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों को पछाड़ा
शिमला। नीति आयोग (NITI Aayog) की ओर से बुधवार को इनोवशन इंडेक्स 2020 (Innovation Index 2020) जारी किया गया। इनवोशन इंडेक्स में पहाड़ी राज्य हिमाचल (HImachal Topped) ने टॉप किया है। पहाड़ी राज्यों (Hilly States) और पूर्वोत्तर राज्यों की श्रेणी में हिमाचल सबसे ऊपर रहा है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और सीईओ अमिताभ कांत ने यह सूचकांक जारी किया है। बता दें कि नीति आयोग ने इनोवेशन इंडेक्स को ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स की तर्ज पर तैयार किया है। यानी की नीति आयोग के मुताबिक हिमाचल नवाचार के मामले में पहाड़ी राज्यों में टॉपर है।
The launch of #IndiaInnovationIndex2020 is a major step towards evaluating the national innovation ecosystem. The learnings for the index can help in formulating strategies & devising efficient policy measures, at the State and National level: @amitabhk87 https://t.co/7KZHam2JwT pic.twitter.com/r9Vv51Qluv
— NITI Aayog (@NITIAayog) January 20, 2021
हिमाचल प्रदेश ने पहाड़ी राज्यों और नॉर्थ-ईस्ट की श्रेणी में इनोवेशन इंडेक्स 25.06 अंकों के साथ टॉप किया है। हिमाचल के बाद उत्तराखंड दूसरे और मणिपुर तीसरे स्थान पर रहा है। केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली ने 46.60 के स्कोर के साथ टॉप किया है। इनोवेशन इंडेक्स का मकसद राज्यों की ताकतों और कमजोरियां का पता लगाना और उन्हें खामियों को दूर करना है। नीति आयोग के इनोवेशन इंडेक्स में राज्यों को अलग-अलग केटागरी में विभाजित किया गया है। इसमें 17 प्रमुख राज्यों, दस पूर्वोत्तर राज्यों और पहाड़ी राज्यों, नौ शहरी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलग-अलग विभाजित किया गया है। पहाड़ी राज्यों और पूर्वोत्तर राज्यों की लिस्ट में हिमाचल टॉपर रहा है।