-
Advertisement
Shimla में महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस का हल्ला, निकाली रोष रैली
शिमला। हिमाचल युवा कांग्रेस (Himachal Youth Congress) ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ हल्ला बोला। युवा कांग्रेस ने आज राजीव भवन से डीसी कार्यालय शिमला (DC Office Shimla) तक रोष रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए कहा कि अगर ऐसा ना हुआ तो सड़क से ससद तक कूच करने में पीछे नहीं हटेंगे। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि आज पेट्रोल और डीजल के दाम 90 रुपये के पार हो गए हैं। कांग्रेस के समय में जब पेट्रोल 60 रुपये था, तब बीजेपी (BJP) सड़कों पर उतर कर हो-हल्ला करती थी, लेकिन आज जब इतने अधिक पेट्रोल के मूल्य सौ का आंकड़ा छूने वाला है तो पीएम मोदी व उनकी सरकार के मंत्री चुप्पी साधे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Sirmaur: पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों की नारेबाजी, डेढ़ घंटे NH जाम
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा जो महंगाई कांग्रेस (Congress) के समय डायन नजर आ रही थी, वह अब इनकी डार्लिंग हो गई है। यह दाम अगर कम नहीं किए जाते हैं तो युवा कांग्रेस सड़क से संसद तक कूच करने में भी पीछे नहीं हटेगी। इस दौरान युवा कांग्रेस महंगाई के खिलाफ डीसी को ज्ञापन भी सौंपा।