-
Advertisement
अपने ही नेता की नहीं सुन रही जयराम सरकार, ABVP ने उग्र आंदोलन को चेताया
नाहन। जिला सिरमौर (Sirmaur) के संगड़ाह कॉलेज में प्राध्यापकों की कमी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का क्रमिक अनशन जारी है। आज आंदोलनकारी छात्र कार्यकर्ताओं से पूर्व विधायक रूप सिंह मिलने पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को इस संबंध में जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। मगर कार्यकर्ता अब स्थानीय बीजेपी (BJP) नेताओं की एक भी सुनने को तैयार नहीं है। बता दें कि इससे रेणुका से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी बलबीर चौहान भी कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: कॉलेज में खाली पदों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे ABVP कार्यकर्ता
एबीवीपी संगड़ाह कॉलेज के कैंपस अध्यक्ष सुनील राजपूत ने कहा कि आज पूर्व विधायक रूप सिंह मिलने पहुंचे थे। इससे पहले बीजेपी नेता बलबीर चौहान ने उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान बीजेपी नेता बलबीर चौहान (BJP leader Balbir Chauhan) ने उन्हें बताया था कि उन्होंने पहले भी संगड़ाह कॉलेज में प्राध्यापकों की कमी का मुद्दा सरकार के समक्ष रखा था, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया। बीजेपी नेता बलबीर चौहान ने कहा था कि प्रदेश सरकार उनकी बात सुन नहीं रही है। इसलिए सीधी से बात यह है कि प्रदेश सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है। यदि छात्रों की मांग पूरी नहीं हुई तो जयराम सरकार (Jai Ram Govt) के खिलाफ पूरे जिला में उग्र आंदोलन होगा। बता दें कि संगड़ाह में प्राध्यापकों की कमी को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group