-
Advertisement
सोलनः पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर गिरा पेड़, कई वाहनों को हुआ नुकसान
दयाराम कश्यप, सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में सड़क किनारे लगा एक पेड़ अचानक से गिर गया, जिसकी चपेट में आने से कई कारें (Car) क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घटना सोलन के राजगढ़ रोड पर कोटलानाला के समीप हुआ है। यह सफेदे का पेड़ (Tree) टूटकर एक पार्किंग (Parking) की तरफ गिरा था, जिससे पार्किंग में खड़ी करीब 6 गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं। बता दें कि यहां पर एक निजी पेड पार्किंग है, जिसमें आसपास के लोग अपने वाहनों को पार्क करते हैं। पार्किंग के साथ ही मुख्य सड़क पर सफेदे के बड़े-बड़े पेड़ लगे हैं। इनमें से एक पेड़ टूट कर नीचे गिर गया और इस पेड़ के कारण करीब आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को जबरदस्त नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ेःजयराम से बोले व्यापारी- GST में संपत्ति अटैच करने का प्रावधान हो समाप्त
बताया जा रहा है कि यहां एक ही नहीं और भी कई पेड़ हैं जो जो कि खतरा बने हुए हैं। लोगों ने प्रशासन को इन पेड़ों को काटने के लिए कई बार लिखित तौर पर पत्राचार भी किया, लेकिन पेड़ अभी तक नहीं काटे गए हैं। गनीमत यह रही कि पेड़ रात के समय टूटा और खाली वाहनों पर गिरा। यदि यह हादसा दिन के समय होता और पेड़ टूटकर सड़क की तरफ गिरता तो भारी नुकसान हो सकता था। अभी भी इस पेड़ के कारण कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं जिससे वाहन मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं, पार्किंग के मालिक राजीव शर्मा ने कहा कि इन पेड़ों को लेकर वह कई बार नगर परिषद (Nagar Parishad) में पत्राचार कर चुके हैं, और यह जानकारी पहले ही दे चुके थे की इस पेड़ के कारण आगामी समय में यहां पर बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन पेड़ काटने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया।