-
Advertisement
Budget Session से निलंबन के बाद मुकेश अग्निहोत्री सहित पांच कांग्रेसी विधायकों पर FIR
शिमला। हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha) परिसर में आज घटी घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotr) सहित कांग्रेस (Congress) के पांच विधायकों के खिलाफ बालूगंज थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज की है। इसकी पुष्टि विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने की है। एफआईआर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक हर्षवर्धन चौहान, विनय कुमार, सतपाल सिंह रायजादा और सुंदर सिंह के खिलाफ हुई है। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Speaker Vipin Singh Parmar) ने बताया कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा राज्यपाल के साथ किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर यह एफआईआर दर्ज की है। शिकायत में लिखा गया है कि राज्यपाल को गाड़ी में बैठने से रोका गया, अभिभाषण की कॉपी को उनकी पीठ पर फेंका गया, राज्यपाल की गाड़ी के बोनट को मुक्कों से मारा गया।
यह भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार बोले- MLA कोई खुदा नहीं, FIR करने पर करेंगे विचार
यह भी पढ़ें: Budget Session : Congress के निलंबित विधायकों का ऐलान, अब करेंगे कुछ ऐसा
बता दें कि आज हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session) शुरू हुआ। बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शुरू हुआ। राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया। राज्यपाल ने अभिभाषण के कुछ पन्ने पढ़ने के बाद कॉपी सभा पटल पर रख दी। विपक्ष अभिभाषण को पूरा पढ़ने की मांग करने लगा। इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया। सदन स्थगित होने के बाद विपक्ष के विधायक विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर के बाहर बैठकर नारेबाजी करने लगे। जब राज्यपाल (Governor) अपने आवास की ओर जाने लगे तो उसी दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच धक्कामुक्की हो गई। सत्ता पक्ष ने राज्यपाल से दुर्व्यवहार करने के आरोप विपक्ष पर लगाए। वहीं, विपक्ष ने बीजेपी मंत्रियों और विधायकों द्वारा धक्का मुक्की का आरोप जड़ा। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 346 नियम के तहत सदन दोबारा बुलाया। सदन में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज (Parliamentary Affairs Minister Suresh Bhardwaj) ने विपक्ष के विधायकों पर कार्रवाई का प्रस्ताव रखा। चर्चा के बाद अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक हर्षवर्धन चौहान, विनय कुमार, सतपाल सिंह रायजादा और सुंदर सिंह को पूरे बजट सत्र से निलंबित कर दिया। अब बालूगंज थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया है।