- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज शुरु हो गया है। 11 बजे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सदन पहुंचे। सबसे पहले राष्ट्रगान हुआ और अभी राज्यपाल का अभिभाषण सदन में चल रहा है। उसके बाद 7 सदस्यों के निधन पर शोकोद्गार होगा। 20 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में 17 बैठकें रखी गई हैं। इस सत्र में संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट, नगर निगम के चुनाव पार्टी चिह्न पर करवाने समेत कई विधेयक पटल पर रखे जाएंगे। इस सत्र में कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दों पर आक्रामक रुख अपनाने की तैयारी में है। कोरोना काल में अव्यवस्था के मुद्दे पर भी हंगामा हो सकता है। कांग्रेस नेताओं पर विजिलेंस जांच जैसे मामलों पर भी सदन गरमा सकता है। देर शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई जिसमें सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई।
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) 6 मार्च को अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेंगे। सत्र में कुल 880 सवाल गूंजेंगे। कोरोना संकट (Corona) के बीच हो रहे इस बजट सत्र में नियमों का ध्यान रखा जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र में 2 गैर सदस्यीय दिवस रख गए हैं। इस बार भी कोरोना के चलते 1200 की जगह 400 पास ही जारी किए गए हैं। सदस्यों की तरफ से अभी तक 650 तारांकित व 230 अतारांकित सवाल आ चुके हैं। इनमें से 530 प्रश्न ऑनलाइन आए हैं। अभी तक नियम 101 के तहत 4 विषयों पर चर्चा मांगी गई है, जबकि 130 के तहत 2 चर्चाएं मांगी गई हैं।
- Advertisement -