-
Advertisement
महेंद्र सिंह ने दिए निर्देशः अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में “वोकल फॉर लोकल ” को मिले तरजीह
मंडी। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंडी जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मंडी में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में “लोकल फॉर वोकल” को तरजीह दी जाए। यह निर्देश उन्होंने शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल का नारा देकर आत्मनिर्भर भारत का सपना संजोया है और उस सपने को तभी साकार किया जा सकता है जबकि सभी मिलकर इस दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा प्राप्त है और इसके बेहतरीन आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी न रखी जाए।
यह भी पढ़ें: स्नो फेस्टिवल : आठ फीट ऊंचा शिवलिंग बनाकर की पूजा, देखें शानदार तस्वीरें
इस मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ उन्होंने मंडी शहर के विकास को लेकर भी चर्चा की और उनसे उनके सुझाव भी मांगे। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मंडी शहर को अब नगर निगम का दर्जा मिल चुका है और अब शहर के विकास के लिए एक मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। इस मास्टर प्लान में हर वर्ग के सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह सीएम जयराम ठाकुर के निर्देशों पर जल्द ही सत्र के बीच मंडी आकर मंडी शहर के लोगों से मिलकर उनके सुझाव लेंगे और उसी आधार पर शहर का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इस मौके पर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री और जिला के सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group