-
Advertisement
Himachal : फिल्मी स्टाइल में बच्चे का अपहरण… झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिला
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला के नादौन में एक बच्चे की अपहरण (Kidnapping) और उसके बाद झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिलने की चर्चा सुर्खियों में रही। वहीं इतनी बड़ी वारदात के बाद भी बच्चे के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाने से साफ इंकार कर दिया जो अपने आप में चर्चा का विषय है। बता दें कि नादौन (Nadaun) के वार्ड तीन में रह रहे एक परिवार का बच्चा बेहोशी की हालत में स्थानीय प्राथमिक स्कूल के पास ही झाड़ियों में पड़ा मिला। जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने बच्चे के अपहरण की बात कही। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसी बीच परिजनों ने मामला दर्ज करवाने से साफ इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें :-हमीरपुर में छह बहनों के 6 वर्षीय इकलौते भाई की दर्दनाक मौत, मनाली में टूरिस्ट गाइड की गई जान
वहीं अस्पताल में बच्चे ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि जब वह अपने किराये के मकान के गेट पर खड़ा था उस समय बाइक (Bike) सवार एक महिला व पुरुष ने बाजार का रास्ता पूछा। इसी बीच उन्होंने उसे कुछ सुघां दिया और बाइक पर बैठा कर पुल की ओर ले गए, जहां अन्य 4 लोगों के एक वाहन में उसे डाल दिया। यह लोग जब कुछ ही दूरी पर एक दुकान के पास उतरे तब मौका देख वह गाड़ी से उतर गया। इस दौरान एक व्यक्ति उसे लेबर चौक नादौन तक छोड़ गया। वहां से जब वह पैदल घर की ओर आ रहा था तो स्कूल के पास झाड़ियों में बेहोश होकर गिर गया। जिसे ढूंढ रहे उसके परिजनों ने उठाया और अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। लेकिन बच्चे के बार-बार बयान बदलने के चलते उसकी बातों पर विश्वास करना पुलिस के लिए मुशिकल हो रहा है। हालांकि सच्चाई जो भी हो लेकिन यह तो सत्य है कि बच्चा झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिला है। वहीं परिवार ने भी इस संबंध में कोई भी कार्रवाई करवाने से साफ मना कर दिया है। वहीं पुलिस ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।