-
Advertisement
#Himachal_Cabinet : मेलों और लंगर पर लगेगा पूर्ण प्रतिबंध, समारोहों पर भी बंदिश
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को लेकर जयराम सरकार (Jai Ram Govt) सख्त हो गई है। कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में नो मास्क नो सर्विस (No Mask No Service) नियम लागू कर दिया गया है। हिमाचल में एक सप्ताह तक मेलों व लंगर पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह नियम 23 मार्च से लागू होंगे। इसके अलावा सार्वजनिक समारोह में लोगों की मौजूदगी 50 फीसदी तक ही रहेगी। कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों में मामले आने पर भी कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। इस बाबत सीएम जयराम ठाकुर कल हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के बाद सभी जिलों के डीसी से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक कर आगामी दिशा- निर्देश जारी करेंगे।
यह भी पढ़ें: #Himachal_Cabinet: वन रक्षकों के खाली पद भरने को मंजूरी, मानपुरा में खुलेगा पुलिस स्टेशन
बता दें कि हिमाचल में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों ने चिंता में डाल दिया है। इस माह अब तक कोरोना के 1,719 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 917 ठीक हुए हैं। साथ ही 21 लोगों की जान गई है। हिमाचल में आज कोरोना के 182 मामले सामने आए हैं। वहीं, 98 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 60,389 पहुंच गया है। अभी 1,124 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 58,248 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 1,003 है।