-
Advertisement
Himachal के जवान की उधमपुर में मौत, दो साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला का जवान की हार्ट अटैक (Heart attack) से मौत हो गई। जवान वॉलीबॉल का नेशनल खिलाड़ी भी था। जवान को गेम खेल कर आते समय हार्ट अटैक आया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। आज सोमवार को जवान का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया। मृतक जवान को उसके दो वर्षीय बेटे ने मुखाग्नि दी, जिसे देख वहां मौजूद हर आंख भर आई और दिल पसीज गया। जवान हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज (Bhoranj) की ग्राम पंचायत पलपल के नगरोटा गाज़ियां का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें: आतंकी हमले में शहीद अशोक कुमार को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
28 वर्षीय जवान ग्राम पंचायत पलपल के प्रधान जोगिंदर सिंह राणा का भतीजा परितोष राणा पुत्र जगदीश चंद राणा जो कि दस डोगरा रेजिमेंट (Dogra Regiment) में कार्यरत था व आजकल लेह (Leh) में तैनात था। जवान को कुछ दिन पहले ही लेह से उधमपुर भेजा गया था। उधमपुर में ही गेम खेल कर आते समय उसे हार्ट अटैक आया था। बताया जा रहा है कि जवान परितोष राणा 9 वर्ष पहले सेना में भर्ती हुआ था। जबकि पांच वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। जवान की एक बेटी नेहा साढ़े तीन वर्ष की है। जबकि दो वर्ष का बेटा अनमोल है। जवान की मौत की खबर सुनते ही घर सहित पूरे गांव में मातम छा गया। बता दें कि परितोष राणा वॉलीबॉल का नेशनल खिलाड़ी रह चुका है व दो बार नेशनल लेवल पर खेल चुका है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group