-
Advertisement
परिजनों ने जिंदा युवती का कर दिया दाह-संस्कार, मां के नहीं थम रहे आंसू
चतरा। लव मैरिज के तो आपने कई किस्से सुने होंगे लेकिन हैरानी तब होती है जब लोग रिश्तेदारी में ही अफेयर चला कर शादी रचा लेते हैं। इस तरह के रिश्तों को मंजूरी देना समाज के लिए भी मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ झारखंड (Jharkhand) के चतरा जिले में। यहां पर एक युवती ने अपने चचेरे भाई से ही शादी (Marriage) रचा ली है। इस शादी के बाद खूब हंगामा हुआ औऱ अंत में युवती के परिवार वालों ने कुछ ऐसा किया कि जो कोई सोच नहीं सकता।
यह भी पढ़ें:दुल्हन को ब्याहने पहुंचा दूल्हा, पहले से इंतजार में बैठे थे तीन, क्या है माजरा पढ़ें पूरी खबर
घर वालों ने गुस्से में युवती का पुतला बनाकर उसकी अंत्येष्टि ही कर डाली। यह मामला चतरा जिले के टंडवा प्रखंड के धनगड़ा पंचायत का है। यहां पर खरिका गांव की एक युवती ने अपने चचेरे भाई से शादी रचा ली। गुस्साए परिजनों ने युवती का पुतला बनाकर शवयात्रा निकाली और श्मशान घाट ले जाकर उसका दाह-संस्कार कर दिया। घटना से आहत लड़की के पिता और परिजनों ने उसके साथ रिश्ता (Relation) समाप्त करने का ऐलान कर दिया। युवती की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों का कहना है कि बेटी की करतूत से समाज में उनकी इज्जत को बट्टा लगा है। युवती के अंतिम संस्कार पर गांव के दर्जनों लोग समेत अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे। गांववालों और स्थानीयों लोगों का मानना है कि इन दोनों के इस निर्णय से समाज पर बुरा असर पड़ेगा। लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं। वहीं, लड़का-लड़की बात करें तो उनको इसमें कुछ गलत नहीं लगता और वो अभी भी साथ रहने के फैसले पर अटल हैं।