-
Advertisement
HPPSC ने जारी किया तहसील वेल्फेयर ऑफिसर के लिए Personality Test का शैड्यूल
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC)ने सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग में अनुबंध के आधार पर तहसील वेल्फेयर ऑफिसर वर्ग- II ( Tehsil Welfare Officer)के पदों के लिए रोल नंबर के आधार पर पर्सनालिटी टेस्ट का शैड्यूल ( Personality test Schedule) जारी कर दिया है। ये पर्सनालिटी टेस्ट 27 , 28 व 29 अप्रैल 2021 को आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: लेक्चरर स्कूल न्यू हिस्ट्री और Political Science मूल्यांकन शेड्यूल को लेकर अपडेट
HPPSC-1
आयोग की ओर से रोल नंबर वाइज शेड्यूल (Roll Number Wise Schedule) जारी किया है। 27 और 28 अप्रैल व 29 अप्रैल को 8-8 अभ्यर्थियों को पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया गया है। दिशा-निर्देशों सहित कॉल लेटर जल्द ही आयोग की वेबसाइट (Website) पर अपलोड कर दिए जाएंगे। यह जानकारी हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने दी है।